bhagavad gita quotes for students., Chapter 3, verse 39 📿🙏
bhagavad gita quotes for students., Chapter 3, verse 39 📿🙏
आवृतं ज्ञानमेतेन ज्ञानिनो नित्यवैरिणा । कामरूपेण कौन्तेय दुष्पूरेणानलेन च ॥
यह श्लोक एवम ज्ञान bhagavad gita quotes for students 📿🙏 श्रीमद् भगवद्गीता के अध्याय 3, श्लोक 39 से लिया गया है, जिसमे भगवान कृष्ण कहते हैं की काम(वासना) मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु होता है जो ज्ञानी से ज्ञानी व्यक्ति के बुद्धि और ज्ञान को ढक देता है।
कितना भी विषय- भोग क्यों न किया जाए काम की तृप्ति नहीं होती है, जिस प्रकार कि निरंतर ईंधन डालने से अग्नि कभी नहीं बुझती है।🙏🙏